Showing posts with label India. Show all posts
Showing posts with label India. Show all posts

Wednesday, February 27, 2013

India Budget 2013

After long time, I am looking forward to Budget 2013. Not that I have any high expectations considering what is the current situation in India especially Maharashtra. But because this will set the tone for how government will be elected in 2014.

Considering how in Rail budget, UPA states were given preference compared to Non-UPA ruled states, should I expect more for Maharashtra? 

Saturday, January 12, 2013

Aadhaar is No Aadhaar ( आधार - निराधार )

कहना बहुत कुछ हैं पर आज की बात मैं आधार तक ही सीमित रखता हूँ ।

जब आधार की घोषणा की गयी बहुत सारी बातें हमें बताई गयी । मुझे जो सबसे ज्यादा याद हैं कुछ कारणों से वह यह की कुछ भी हो ये राशन कार्ड की तरह नहीं होगा ।

एक सप्ताह पहले मेरी सोसाइटी में किसीने हमें बताया की आधार का एक कैंप लगा सकते हैं सोसाइटी में । हमें प्रसन्नता हुवी की चलो कुछ अच्छा हो रहा हैं की सरकारी काम बिना कुछ किये हो जाएगा । मेरी खुशी कुछ पलों के लिए हि थी । हमें बताया गया की आधार कार्ड एक ऐसे कंपनी ने यहाँ करने के लिए जा रहें हैं जिसका आधार से कोई रिश्ता ही नहीं । और यहाँ भी बताया गया की इस के लिये 'पहुँच' की अव्यशाकता हैं इस लिए हम इसे स्वयं नहीं कर सकते ।

मुझे लगा की यहाँ तो मेरा अधिकार हैं की मैं आधार कार्ड मुफ्त में बिना किसी के सयाहता के ले सकता हूँ ।

मैंने आधार के वेबसाईट पर देखा ... जैसे कहा गया वैसे पूरी तरह से नहीं हो पाया ।

जिसको आधार कार्ड बनाने किए लिए अनुमति दी गयी हो वह सब तरह से अपना काम नहीं कर पा रहे हैं । एक स्कूल जहा मैं गया था आधार कार्ड के लिए वह बंद हो गया था जब की वेब साईट पर उनका नाम और पता था ।

जितने फ़ोन नंबर दिए हुवा हैं उनमे से अस्सी प्रतिशत लगते ही नहीं । ऐसे लोग पे करवाई होनी चाहिए  :)

 आधिकारिक तौर पर तो वेब साईट बताता हैं की इसके लिए अनुमति दी गयी हैं बड़ी बड़ी सरकारी बैंक को । लेकिन इन बैंक ने निजी लोगो को यह कॉन्ट्रैक्ट दिया हुवा हैं । यह निजी कंपनियों ने इसे अपने तरह से इसका उपयोग कर रहे हैं । कहा करना हैं और कहा कैंप नहीं करना हैं इसके लिए वह तरह तरह से सौदा कर रहे हैं । इनके बारें में कोई जानकारी आधार के वेब साईट पर नहीं हैं ।

इन सब में ज्यादा पारदर्शिता लानें में लिए मैंने नंदन निलेकनी  जी को ईमेल भी लिखा हैं जिसका कोई अभी तक तो जवाब नहीं आया ।

सरकारी तौर पर कारपोरेशन से कुछ हो सकता हैं इस से भी ज्यादा प्रयास करना चाहिए । यहाँ प्राइवेट (निजी) कंपनिया काम कर रही हैं और सरकारी जगह पर कतार चार चार घंटो तक हैं । उनको और ज्यादा करने दिया नहीं जा रहा या नहीं करना चाहए ताकि निजी कंपनियों को ज्यादा लाभ हो पता नहीं । सरकारी सांठ गांठ नया तो नहीं हैं ।

एक अर्जी तो दी हैं कैंप के लिए सरकारी दफ्तर में ... देखे आगे क्या होता हैं ।

और हा ... यह अब राशन कार्ड से भी बत्तर हो गया हैं ;-) उसके लिए 10 रुपये शायद देना पड़ता था और सरकारी अफसर उस के लिए भी डरता था। अब निजी कंपनिया , सरकारी लोग और नेता सभी इस का बड़ा लाभ ले रहे हैं और किसी को पता नहीं की इसके बाद इसका उपयोग क्या होगा ।











Wednesday, June 8, 2011

Blackberry Playbook Launched in India

I am very happy to see add in the news paper today for blackberry playbook.

While it is great news, when you try to go the link that is mentioned in the ad, blackberry site shows 404 error :(


How am I supposed to buy this blackberry. I hope your marketing and web department is well coordinated so such simple mistakes can be avoided. I love blackberry products so sad to see good company making so many mistakes from delayed product launch to website issue.

If I get to play with it, I will let you all know how good it is for Indian environment.




Thursday, January 28, 2010

Google IME

Saw this announcement yesterday about  Google IME. I have been using this in gmail for quite some time but having on desktop is a lot more useful. You can use it in word, excel and native email clients.  I guess this will bring more people on computers and internet.


If it was available in Linux it would also make it usable for lot of people on old computers who don't want to use pirated software's.


I wish my phone had same feature. :)


Friday, June 19, 2009

Ultrasn0w iPhone Unlock

With my iPhone 3G still not on OS 3.0, I am eagerly waiting for the release of UltraSn0w so I can both jailbreak & unlock to be used in India. My phone still working as I have not upgraded iTunes and still on older iPhone OS.

I think the copy paste features will be really helpful :)

My friends in US mentioned yesterday that they are happy with their update. They are on AT&T so they do not have to worry about Unlocking yet.

With no message in last 10 hours from @MuscleNerd, I am not sure what is happening. I hope they are working hard to make thousands of people happy.

Do you guys have any idea when 3G will be available in India or in Pune? BSNL Pune has 3G in testing mode  but only for Video Call. How many of us will make video call. We want fast browsing on cell phone first and then may be video call.